परिवार संग भोजन-भजन, पड़ोसियों से मंगल संवाद हो: दत्‍तात्रेय होसबोले

परिवार संग भोजन-भजन, पड़ोसियों से मंगल संवाद हो: दत्‍तात्रेय होसबोले


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि लोगों में यह भाव जगाना चाहिए कि वे रोज या हफ्ते में कम से कम एक दिन परिवार के साथ सामूहिक भोजन और भजन के लिए एकत्र हों। आपस में मंगल संवाद करें। महीने में कम से कम एक दिन पड़ोसियों के साथ भी मंगल संवाद हो।


बैठक के प्रथम सत्र में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने परिवार, गृहस्थ जीवन और समाज में आत्मीयता बढ़ाने पर दिया बल 


समाज में पारिवारिक आत्मीयता का भाव जगाने का स्वयंसेवकों से आह्वान 


वह शुक्रवार को सूरजकुंड क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आरएसएस के पूर्वी क्षेत्र के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं की बैठक के पहले सत्र में बोल रहे थे। क्षेत्र कार्यकारिणी, प्रांत टोली, क्षेत्र और प्रांत गतिविधि प्रमुखों से उन्होंने आरएसएस की कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान उनके बगल में क्षेत्र संघ चालक प्रताप विक्रमादित्य भी मौजूद रहे। सह सर कार्यवाह ने कहा कि पारिवारिक जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए नव दम्पत्तियों में सहयोग, सहभागिता और सहनशीलता का भाव होना चाहिए।


इसके साथ ही उन्हें संयम, चरित्र और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। घरों, परिवारों में आलस्य, गलत सामाजिक मान्यताओं, बौद्धिक जड़ता, भय, स्वार्थ और अहंकार का त्याग करने की बातचीत होनी चाहिए। त्याग करने की मानसिकता बने ऐसा प्रयास करना चाहिए। इन उपायों से घर में देवालय, विद्यालय, आदरालय, सेवालय का वातावरण बनाने में सहायता मिलेगी। ऐसा करना कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि का लक्ष्य है।