महराजगंज में जंगल किनारे सुरक्षा खाई खोदने का मुद्दा उठा

महराजगंज में जंगल किनारे सुरक्षा खाई खोदने का मुद्दा उठा









महराजगंज में जिला विकास समन्वय एवं  निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। इसमें मनरेगा, वनटांगिया गांवों में सड़क, क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रस्ताव, शौचालय, आवास समेत कई मुद्दों पर बहस हुई। जंगल किनारे सुरक्षा खाई खोदने पर देर तक बहस हुई। विधायकों ने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो अधिकारियों ने नियम व शासनादेश के अनुसार कार्य करने की बात कही।


बैठक में सांसद पंकज चौधरी, डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान की मौजूदगी में विकास योजनाओं पर बहस शुरू हुई। मनरेगा के एजेंडा पर सबसे पहले सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सुरक्षा खाई के निर्माण का मुद्दा उठाया। पूछा कि जंगल के आसपास के गांवों के पास सुरक्षा खाई क्यों नहीं बन पा रही है? इस पर डीसी मनरेगा ने बताया कि वन्य क्षेत्र के आसपास कानूनी पेंच होने से वन विभाग की सहमति नहीं मिल पा रही है। वन विभाग से बातचीत चल रही है। इस पर सदर विधायक ने कहा कि यदि कार्य में कोई दिक्कत या अड़ंगा आए तो जनप्रतिनिधियों को भी बताएं। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कमेटी बनाकर कार्य कराए जाएं। वन क्षेत्र के गांवों में खड़ंजा भी नहीं हो पा रहा है।


पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वनटांगिया गांवों का शहरीकरण किया जा रहा है। विकास कार्य कराकर रह सुविधा दी जा रही है, लेकिन जब सड़क ही नहीं बनेगा को विकास का क्या मतलब। सड़क बननी चाहिए। सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सोहगीबरवा में सड़क बनवाने में दिक्कत आ रही है। इसका समाधान मिलकर किया जाना चाहिए।


क्षेपं सदस्यों के प्रस्ताव पर काम न कराने का उठा मुद्दा
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर कार्य नहीं कराए जाने का भी मुद्दा उठा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्य संबंधित प्रस्ताव को पेंडिग में रखा गया है। इससे क्षेत्र पंचायतें काम नहीं करा पा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जो सड़क कार्य ग्राम पंचायतें करा रही हैं उस कार्य के प्रस्ताव पर नियमानुसार सहमति नहीं दी जा सकती है। जो प्रस्ताव नियमानुसार आएंगे उसे नहीं रोका जाएगा। क्षेत्र पंचायतों को चाहिए कि वह सुरक्षा खाई का प्रस्ताव भेज सकते हैं। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि गांवों में ग्राम पंचायतें मनरेगा में मनमाना धन खर्च कर रही हैं। इसपर ध्यान देने की जरूरत है।


सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि किसी अधिकारी पर नियम व शासनादेश के खिलाफ कार्य करने को कोई दबाव नहीं बनाएंगे। जो कार्य नियम के अनुसार नहीं हैं उसे न करें। लेकिन जो कार्य नियम से है उसे तत्काल कराया जाए। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार कहा कि नियमानुसार ही कार्य होंगे। कोई कार्य अनावश्यक लंबित नहीं रहेगा।