BHU में दाखिले के लिए गुरुवार से आनलाइन मिलेंगे फार्म, 29 फरवरी तक भरने का मौका
बीएचयू में 2020-21 सत्र में दाखिले के लिए 30 जनवरी से आनलाइन आवेदन मिलेंगे। स्नातक के 25 और स्नातकोत्तर के 131 पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। प्रवेश परीक्षा दो सौ केंद्रों पर होगी। आनलाइन प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से 29 मई के बीच होंगी। आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है।
प्रवेश परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट (bhuonline.in) पर उपलब्ध होंगे। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। दिव्यांग आवेदकों को सभी परीक्षा केंद्रों पर सहयोगी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विश्वविद्यालय ने आवेदकों को सलाह दी है कि आवेदन पत्र जमा करने से पहले वे संबंधित पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा की तिथि देख लें।
पिछले शैक्षणिक सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कुछ समय से चल रहे एक भ्रम को भी दूर किया गया है। परीक्षा के दौरान तय समय तक विकल्प बदलने की छूट भी रहेगी।