सराफा व्यापारी को मारपीटकर लूट ले गए आभूषण
पांच हजार रुपया नगद व गले से चेन भी खीच ले गएपीडि़त की बात को दरकिनार कर पुलिस बना रही कहानीपुलिस की माने तो पैसे के लेनदेन का मामलामछलीशहर। हिन्दुस्तान संवादमीरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बकाया पैसा लेने गए एक सराफा व्यापारी को बदमाशों ने घेरकर रोक लिया। उसकी पिटायी कर हजारों का आभूषण लूट लिया। इतना ही नहीं जेब में रखा पांच हजार रुपया नगद व व्यापारी के गले से सोने की चेन भी लूट ले गए। पीडि़त की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के बाद कह रही है कि लूट का मामला नहीं है। पैसे के लेन देन का मामला है। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव मे मंगला सोनी की मानसी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को सुबह नौ बजे मंगला सोनी ग्राम जगदीशपुर में पैसों का तगादा करने गया था। उसके पास सोने और चांदी से बने छोटे जेवरात भी थे। पीडि़त ने बताया कि जब वह गांव से निकल रहा था तो गांव की सीमा पर तीन लोगों ने उसे जबरन रोक लिए। जिसमें एक को वह पहचानता है। उसके विरोध के बावजूद मारपीट कर झोला छीन लिया। झोले मे डेढ़ किलो चांदी और 20 ग्राम सोने के छोटे आभूषण थे। कहा कि विरोध करने पर उसकी अंगूली तोड़ दी। जेब मे रखा पांच हजार रूपया भी निकाल लिया और जाते जाते गले से सोने की चैन भी खींच ले गए। उसने फौरन 100 नम्बर पर सूचना दी । पुलिस व्यापारी की तहरीर लेकर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयी। व्यापारी की अंगुली टूटी थी। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मीरगंज पुलिस का मानना है कि मामला पैसे के लेनदेन का है। व्यापारी से नामजद तहरीर लेकर जांच की जा रही है।