बारिश और बिजली का कहर, पूर्वांचल में दो दंपतियों समेत नौ लोगों की मौत, कई घायल

बारिश और बिजली का कहर, पूर्वांचल में दो दंपतियों समेत नौ लोगों की मौत, कई घायल


 


 


बारिश के कारण मकान गिरने सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। पूर्वांचल में मकान और बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। मकान गिरने से जहां पांच लोगों की जान चली गई वहीं बिजली की चपेट से चार लोगों की मौत हो गई। चंदौली और जौनपुर में दो कच्चे मकान गिरने से दोनों स्थानों पर चार लोगों की जान चली गई। जौनपुर में मड़ियाहूं कोतवाली के निन्दुरपुर में घटना हुई। यहां दो लोग घायल भी हो गए। चंदौली में अलीनगर के कुचमन गांव में हादसा हुआ। यहां वृद्ध दंपती की मौत हो गई और पौत्र घायल हो गया। वाराणसी में चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में मकान गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट से चार लोगों की जान चली गई। 


जौनपुर ब्यूरो के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली के निन्दुरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश यादव और उसकी पत्नी 24 वर्षीया मन्द्रेसा, भाभी नीना और भतीजे गोलू के साथ रात का खाना खाकर अपने इंदिरा आवास में सो रहे थे। इसी आवास से सटे पड़ोसी रामफेर यादव का दशकों पुराना कच्चा मकान था। मकान काफी जर्जर हो गया था। परिवार के लोग खाली कर दूसरे स्थान पर रहने के लिए चले गए थे। मकान को उसी तरह से छोड़ दिया गया था। बरसात के कारण गुरुवार की भोर में करीब 4 बजे कच्चा मकान व उसकी दीवार मुकेश के इंदिरा आवास पर गिर गया। कमरे में सो रहे चारों लोग मलबे में दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी तरह उन्होंने मिट्टी हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक मुकेश व मन्द्रेसा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मुकेश की भाभी नीना व भतीजा गोलू गंभीर रूप से घायल थे। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय व सीओ अवधेश शुक्ला घायलों को अस्पताल भेजा। परिजनों की मानें तो मुकेश की पत्नी गर्भवती थी